सूरजपुर , अक्टूबर 15 -- त्तीसगढ़ के सूरजपुर के थाना चंदौरा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ट्रेलर वाहन में तय सीमा से अधिक कोयला परिवहन करने के मामले में वाहन स्वामी देवानंद गुप्ता एवं चालक जनकलाल को गिरफ्तार किया है।
मामले की शुरुआत 24 सितंबर को तब हुई जब विश्रामपुर निवासी वरिन्दर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एएक्स 1700 का चालक और मालिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे वाहन में अधिक कोयला लादकर परिवहन कर रहे हैं।
पुलिस ने चंदौरा चौक पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका और जांच में पाया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों में वजन क्षमता 55,000 किलोग्राम के स्थान पर 57,500 किलोग्राम कर दी गई थी। इसके आधार पर अपराध क्रमांक 03/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित