कौशांबी , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में फर्जी थाना प्रभारी बन कर एक लड़की की बरामदगी का झांसा देकर 50 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कानेमई गांव की एक किशोरी को गांव का आकाश बहला फुसलाकर भगा ले गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान राकेश ने किशोरी के घर में बताया कि थाना प्रभारी राजीव यादव का फोन आया है जिसमें उन्होने लड़की की बरामदगी की बात कही है। इसके लिए 50 हजार रुपये देने होंगे।
पीड़िता के परिजनों ने विश्वास में आकर 26 अक्टूबर को 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता के परिजनों को लगा कि उनके साथ ठगी हो गई जिसकी शिकायत उन्होने जनसुनवाई में लिखित रूप से की। जांच के दौरान पुलिस ने 25 दिसंबर को राजीव यादव नाम से आई मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित