नोएडा , दिसंबर 05 -- उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर 36 साइबर अपराध पुलिस ने शुक्रवार को 11 करोड़ रुपए के फर्जी बिल तैयार कर करीब दो करोड़ रुपए का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकली जीएसटी बिल और एक फोन बरामद किया।
साइबर पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नोएडा साइबर अपराध पुलिस ने कंपनी से जीएसटी फर्जीवाड़ा करने वाले एक वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति उसी कम्पनी में एकाउंटेंट के पद पर कार्य करता था, जिसके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जीएसटी पोर्टल में कम्पनी की आईडी व पासवर्ड को हैक करके लगभग 11 करोड़ रुपए के फर्जी बिल भेजकर करीब दो करोड़ रुपए अवैध तरीके से लाभ कमाने का कूटरचित कार्य किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की जीएसटी कार्यालय में एक अन्य व्यक्ति से मुलाकात हुई थी, जिसके द्वारा जीएसटी बिल खरीदने वाले ग्राहक उपलब्ध कराने के बदले एक प्रतिशत कमीशन देने की बात तय हुई। कमीशन के लालच में आरोपी द्वारा कई फर्जी बिल बनाकर उस व्यक्ति को देकर लाभ कमाया।
इस धोखधड़ी के संबंध में नोएडा साइबर थाना पुलिस को कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके पश्चात थाना साइबर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फर्जीवाड़ा करने वाले फरार व्यक्ति की तलाश व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।
साइबर पुलिस द्वारा गहन जांच और छानबीन करते हुए संकलित सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आज वांछित व्यक्ति को फर्जी जीएसटी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ साइबर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित