नोएडा , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस वन थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 4 के ए ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर से नौकरी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले संचालक दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों पर की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि एक गैंग द्वारा भोले भाले लोगों को टारगेट कर उनसे पैसों की वसूली करता था जिन्हें ये अपने बैंक खाते में डलवा लेता था, जिन्हें ये ठग कर अपना लाभ कमाया करता था, फर्जी कॉल सेंटर के गैंग द्वारा ऑनलाइन साइट फाउंड इट डॉट कॉम से 30 हजार रुपए में नौकरी ढूंढने वालों का डेटा खरीदकर अपने आपको नौकरी डॉट कॉम के कर्मचारी बता कर बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने का काम करते थे।
गैंग फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से काफी बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 950 रुपए और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, एम्प्लॉयमेंट वेरीफिकेशन,फाइल सबमिशन चार्ज,प्रोफाइल फाइनलाइज चार्ज,एनओसी चार्ज के नाम पर गुमराह करके 50 हजार रुपए तक ठग लिया करते थे, नौकरी की चाह में पैसे देने वाले किसी के द्वारा जब इन लोगों को ज्यादा फोन किया जाता, तो फिर ये गैंग उससे बात नहीं करते थे और उस फोन करने वाले व्यक्ति का फोन नंबर ब्लाक कर देते थे इसके अलावा ये गैंग कुछ बेरोजगार व्यक्तियों को फर्जी जॉइनिंग ऑफर लेटर भी दे दिया करते थे।
गैंग अपनी फर्जी कम्पनी मे कॉल करने के लिए सिर्फ महिला कर्मचारी को 1 माह के लिए हायर करते थे फिर एक माह के बाद उसको भी नौकरी से निकाल दिया करते थे, जिससे किसी को उनके काम के बारे मे जानकारी न हो सके।
पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर गैंग के दोनों सदस्यों द्वारा हैदराबाद राज्य मे भी इसी तरह के धोखाधडी का आपराधिक मामला प्रकाश में आया जो इनके द्वारा साल 2017 में किया गया था,जहां इन्होंने करीब 8 से 10 वर्षों तक लगातार बेरोजगार युवकों से पैसे ठगते रहे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित