श्रीगंगानगर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक शख्स से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पीड़ित पवन कुमार ने शिकायत की कि 16 अक्टूबर को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर उसे शेयर निवेश के लिए न्यू जैन सॉफ्टवेयर का झांसा दिया। ठगों ने मिस्टर दीपक मल्होत्रा एसआईजी एडवाइजर आदि के नाम से झूठी प्रोफाइल और नकली वेबसाइट ऐप की सहायता से उससे एक लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इसके तुरंत बाद ही उसे पता चला कि यह पूरा व्हाट्सएप ग्रुप ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की वेबसाइट भी फर्जी है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित