नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- दिल्ली पुलिस ने रविवार को फर्जी इंस्टाग्राम स्टोर के ज़रिए लोगों को रियायती दामों पर आईफोन बेचकर ठगने वाले कथित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने बताया कि एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान अमन के रूप में हुई है। उस पर कथित तौर पर एक फर्जी इंस्टाग्राम स्टोर के ज़रिए लोगों को रियायती दामों पर आईफोन बेचकर ठगने का आरोप है।

एक शिकायतकर्ता द्वारा 65,782 रुपये की ठगी की शिकायत के बाद यह जांच शुरू हुई। पीड़ित ने भारी छूट का लालच देकर एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आईफोन 16 प्रो के लिए 29 अलग-अलग यूपीआई लेनदेन के ज़रिए यह रकम चुकाई थी।

वारंटी, बॉर्डर टैक्स और शिपिंग शुल्क जैसे कई झूठे बहाने बनाकर भुगतान की माँग की गई, जिसके बाद आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया।

बाहरी उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने कहा, "हमारी साइबर अपराध टीम ने तकनीकी विश्लेषण किया और हरियाणा के हिसार में छापेमारी की, जिसके बाद मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऑनलाइन डील चाहने वाले युवाओं को निशाना बनाने के लिए फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल करते थे।"डीसीपी ने आगे बताया कि संदिग्ध ने पीड़ितों से लगभग 8-9 लाख रुपये की ठगी की है और उसके पांच साथियों की तलाश जारी है। संदिग्ध 12वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित