रायगढ़ , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वन विभाग की टीम ने फर्जी आरा मिल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से आरा मशीन और लकड़ियाँ जब्त की हैं।
यह कार्रवाई रेंगालपाली सर्किल के ग्राम बरपाली के डीपापारा इलाके में की गई, जहां बिना अनुमति के अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक जगदीश बसंत नामक युवक इस फर्जी आरा मिल का संचालन कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी और अवैध रूप से चल रही मशीन को सील कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित