अजमेर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव के पदनाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट डालने और आयोग की साख खराब करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ आयोग ने मामला दर्ज करवाया है।
आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सचिव रामनिवास मेहता ने मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाना में की है। पुलिस कूट रचित पोस्ट डालने वाले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है ।
श्री मेहता ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी करके आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया था। इसके पश्चात, 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर किसी समाज कंटक द्वारा एक जाली पोस्ट डाली गई, जिसमें उनके अधिकृत हस्ताक्षर से जारी किया जाना दर्शाया गया। इस पर आयोग ने इसे पूरी तरह कूटरचित बताते हुए कहा कि इस प्रकार का कोई भी दस्तावेज़ या रिकॉर्ड आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित