फरीदाबाद , दिसंबर 31 -- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक 25 साल की शादीशुदा महिला के साथ चलती वैन में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं।

हरियाणा पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आरोपी मामला दर्ज होने के बाद हिरासत में ले लिये गये हैं। दोनों फिलहाल फरीदाबाद में ही रहते हैं।

महिला कल्याणपुरी इलाके में एक मेट्रो चौक के पास सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपियों ने उसे एक वैन में लिफ्ट देने की पेशकश की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " पीड़िता तीन बच्चों की मां है और विवाद के कारण ससुराल के बजाय माता-पिता के घर रह रही थी। सोमवार शाम को सेक्टर 23 में एक दोस्त से मिलने गयी थी और देर रात लौटते समय आरोपियों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। "आरोपी उसे उसकी मंजिल के बजाय गुरुग्राम की ओर ले गये। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि बाद में गाड़ी को गुरुग्राम की ओर ले जाया गया, जहां उसे एक पहाड़ी इलाके में पार्क किया गया और महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, " महिला को पूरी रात घुमाया गया और सुबह करीब तीन बजे राजा चौक के पास कार से बाहर फेंक दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं। "उसकी बहन को महिला सड़क किनारे घायल अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पीड़िता की बहन ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी छोटी बहन का फोन आया था। उसने कहा था कि घर में मां से कहासुनी हो गयी है, इसलिए वह दोस्त के घर जा रही है और दो-तीन घंटे में लौट आएगी।

परिजनों के अनुसार, दोस्त के घर से निकलने में देर हो गयी। रात करीब 12 बजे महिला दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक जाने के लिए सवारी वाहन की तलाश रही थी। इसी दौरान एक ईको वैन में सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट दी। आरोप है कि दोनों युवक महिला को कल्याणपुरी चौक की बजाय गुरुग्राम रोड की ओर ले गये। गुरुग्राम के हनुमान मंदिर से आगे सुनसान इलाके में करीब तीन घंटे तक वैन में उसे बंधक बनाये रखा और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध किया, लेकिन चलती गाड़ी और सुनसान सड़क होने के कारण उसकी आवाज बाहर तक नहीं पहुंच सकी।

सिर में कई चोटें लगने के बाद महिला ने अपनी बहन को फोन किया, जो उसे बादशाह खान अस्पताल ले गयी और फिर दिल्ली के एक अस्पताल में ले गयी। बाद में उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर में 12 टांके लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित