फरीदाबाद , जनवरी 06 -- हरियाणा में फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो परिवारों के बीच हुआ पुराना विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर पत्थरबाजी में तब्दील हो गई। इस घटना में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई लोग घायल हो गए। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़क पर खुलेआम पत्थरबाजी करते लोग दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में रहने वाले दो मुस्लिम परिवारों के बीच सोमवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई थी, लेकिन मोहल्ले के लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत करा दिया गया था।
हालांकि, मंगलवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दोनों परिवार सड़क पर उतर आए। इसके बाद एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके जाने लगे। पत्थरबाजी इतनी तेज थी कि कॉलोनी के अन्य लोग डर के कारण अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। कई घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि झगड़े की जड़ कॉलोनी में चल रहा नशे का अवैध कारोबार है। आरोप है कि विवाद में शामिल कुछ लोग अफीम और गांजा जैसे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करते हैं।
जब कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया और उन्हें नशा बेचने से रोका, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 10 से 12 लोग हथियारों और पत्थरों के साथ गली में पहुंचे थे।
घटना की सूचना मिलते ही डबुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित