उज्जैन , नवम्बर 02 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में 64 गंभीर अपराधों में लिप्त और वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी यूनुस पठान ने पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास गेट थाना पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे 56 वर्षीय यूनुस पठान उर्फ छैनू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उज्जैन जिले का शातिर और सक्रिय बदमाश है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 64 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार यूनुस पठान एक आदतन अपराधी है, जिस पर हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध कब्जा, जुआ-सट्टा संचालन, भय उत्पन्न करना, गाली-गलौज, हथियारबंद धमकी और सार्वजनिक शांति भंग जैसे अनेक गंभीर अपराध दर्ज हैं। पिछले दो दशकों में वह कई बार जेल की सजा काट चुका है, किंतु हर बार रिहा होने के बाद पुनः अपराधों में संलिप्त हो जाता था।
थाना देवास गेट में दर्ज अपराध क्रमांक 98/25 धारा 109, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत यूनुस पठान फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम दिन और रात में गश्त कर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी तथा उसके परिचितों और रिश्तेदारों के ठिकानों की भी निगरानी कर रही थी।
पुलिस की लगातार कार्रवाई और दबाव के चलते अंततः आरोपी यूनुस पठान उज्जैन जिला न्यायालय में उपस्थित हुआ और न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योति फुसकुले के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। थाना देवास गेट पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित