मुरैना , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पुलिस ने हत्या जैसे गंभीर मामलों में फरार पांच हजार के इनामी अपराधी संदीप तोमर को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले की पोरसा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और फायरिंग कर आतंक फैलाने वाला कुख्यात अपराधी संदीप तोमर अपने साथी सौरभ तोमर के साथ ग्राम नंदे का पूरा हार में देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक बारह बोर की इकनाली बंदूक, तीन सौ पंद्रह बोर के तीन कट्टे, बत्तीस बोर की दो पिस्टल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, कुख्यात आरोपी संदीप तोमर के खिलाफ पोरसा, मुरैना और ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और फायरिंग जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह पिछले आठ माह से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित