राजनांदगांव , दिसंबर 10 -- छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के फरहद चौक का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक रखा जाएगा।

शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा राजनांदगांव जिले के फरहद चौक में आज आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने शहीद के अमर बलिदान को नमन करते हुए फरहद चौक का नाम बदलकर "शहीद वीर नारायण सिंह चौक" करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने चौक में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापना और हाई मास्ट लाइट लगाने का भी आश्वासन दिया।

महापौर यादव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह न केवल आदिवासी समाज बल्कि पूरे देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक थे। उन्होंने कहा "वीर नारायण सिंह जी ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। समाज को चाहिए कि ऐसे वीरों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाज और राष्ट्रहित में कार्य करें।"कार्यक्रम में शामिल समाजजनों ने महापौर का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और उनकी घोषणाओं के लिए आभार प्रकट किया। लोगों ने कहा कि आज का दिन फरहद चौक के लिए ऐतिहासिक है, जहां से अब शहीद वीर नारायण सिंह की अमर गाथा का संदेश प्रसारित होगा।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, वार्ड पार्षद बीना ध्रुव, कुलेश्वर ध्रुव, सेवक उइके, पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव, पंकज कुरंजेकर, गोंडवाना यूथ क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र मंडावी, तथा अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष लेखराम मात्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत उज्जवल कसेर, सूर्यकांत श्रीवास, पुरंदर लाल उइके, रोम सिंह मंडलोई, डेविड कुमार भूआर्य, प्रहलाद ठाकुर, इश्वर चंद्रवंशी, बी.एन. धनगुन, लाल देव तारम, देवसिंह अमेला, क्षितिज सोरी, राजकुमार सलामे, सुरेन्द्र मंडावी, खोरबाहरा राम साहू आदि ने पुष्पहार अर्पित कर किया।

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शहीद वीर नारायण सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित