बीजापुर , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में थाना फरसेगढ़ क्षेत्र में चुचकोंटा गांव के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना 11 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजे हुई,जब 24 वर्षीय लच्छी माड़वी, निवासी चुचकोंटा, अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गई थी। जैसे ही वह घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंची, जमीन पर दबे प्रेशर आईईडी पर कदम पड़ते ही तेज धमाका हुआ, जिससे उसके पैर में गहरी चोटें आईं।
थाना फरसेगढ़ की पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल महिला को तत्काल सहायता पहुंचाई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर ले जाया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर है और उसके पैर में गहरा घाव होने की वजह से तत्काल इलाज की आवश्यकता है।
इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि माओवादी ग्रामीण क्षेत्रों में निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जंगल मार्गों और ग्रामीण इलाकों में लगाए गए आईईडी न केवल सुरक्षा बलों बल्कि सामान्य ग्रामीणों के लिए भी बड़ा खतरा बन गए हैं।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य माओवादियों की हताशा को दर्शाते हैं। पुलिस बल ने क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है और ग्रामीणों से अपील की है कि जंगलों और संदिग्ध क्षेत्रों में सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित