कोंडागांव , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण घायल मरीजों का प्राथमिक उपचार मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में किया गया है।
गत शुक्रवार देर शाम फरसगांव में एक स्कूटी और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। उन्हें एक पिक-अप वाहन से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि, अस्पताल में बिजली गुल होने के कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों को मोबाइल फोन की टॉर्च का सहारा लेकर घायलों का प्राथमिक उपचार करना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित