फतेहाबाद , जनवरी 05 -- हरियाणा के फतेहाबाद शहर में रविवार रात एक बालिका के साथ कथित रूप से टोना-टोटका किये जाने की घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर आठ वर्षीय बालिका को अपने घर बुलाकर असामान्य गतिविधि कराने के आरोप लगे हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने शांत कराया।

घटना शिव चौक क्षेत्र स्थित रघुनाथ मंदिर के पीछे की गली की है। परिजनों के अनुसार, महिला ने बालिका को घर बुलाया और उससे गद्दे के नीचे रखी चाबी निकलवायी। इसके बाद उसी चाबी से ताला खुलवाने को कहा गया। इस दौरान बालिका का मुंह भी पकड़ लिया गया, जिससे वह घबरा गयी।

इसी बीच, बालिका की मौसी वहां पहुंच गयी और उसे अपने साथ घर ले आयी। घर पहुंचने पर बालिका ने पूरी घटना परिजनों को बतायी। इसके बाद परिवार के सदस्य महिला के घर पहुंचे और इस व्यवहार पर कड़ा विरोध जताया। धीरे-धीरे आसपास के लोग भी एकत्र हो गये और मामला बढ़ गया।

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि महिला ने किसी बाबा के कहने पर यह सब किया। वहीं, महिला की ओर से इन आरोपों से इनकार किया गया है। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

बालिका की मां ने बताया कि घटना के बाद से उनकी पुत्री डरी हुई है और सामान्य व्यवहार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी दोनों बेटियां गली में खेल रही थीं, तभी महिला उन्हें अपने घर ले गयी थी।

परिजनों ने हालांकि इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। मोहल्ले के बुजुर्गों और समझदार लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित