फतेहपुर , नवंबर 8 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के धाता विकासखंड के कोट गांव में हंटर आयोग द्वारा स्थापित 143 साल पुरानी बिल्डिंग को शिक्षा विभाग ने नीलाम कर दिया है ।
अब ठेकेदार इस पुरानी बिल्डिंग को तुड़वा रहा है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के बाद यहां नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटिश शासन काल में धाता विकासखंड के कोट गांव में 1882 में हंटर आयोग ने भारतीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर विलियम हंटर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें निम्न वर्ग के लोगों को शिक्षित करने के लिए यहां पर एक बोर्डिंग स्कूल के इमारत का निर्माण कराया गया।
इसके साथ ही जिले में दो और बिल्डिंगों का निर्माण हुआ। यहां पर बच्चे रहकर पढ़ाई के साथ ही उच्च पदस्थ हुआ करते थे ।समय के साथ इस बिल्डिंग में पठान-पाटन का कार्य बंद कर दिया गया और पूरी तरह के जर्जर हो गई इस बिल्डिंग को शिक्षा विभाग ने नीलाम कर दिया। नीलामी के बाद ठेकेदार ने उसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। दूसरी ओर खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह पटेल का कहना था कि बीएसए के निर्देश पर कोट प्रथम में स्थित इस पुरानी बिल्डिंग की नीलामी कराई गई है। इस पुरानी बिल्डिंग का धस्तीकरण के बाद यहां पर एक नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित