फतेहपुर , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार शाम एक ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गया जिससे करंट की चपेट में आकर ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के हॅसवा गांव निवासी पवन (15) व आयुष एक ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत की जुताई करने जा रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकरा गया और तीनों करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। तीनों को गांव वालों की मदद से परिजनों ने सदर अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों को अस्पताल में दाखिल कर इलाज शुरू कर दिया है।
डॉक्टर का कहना था कि आयुष और नितिन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें कभी भी कानपुर अस्पताल रेफर किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित