फतेहपुर , जनवरी 16 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सरेशाम सिरफिरे ने प्रेम प्रपंच के चलते बहन, भाभी और प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें भाभी और प्रेमी की मौत हो गई जबकि उसकी बहन को गंभीर स्थिति में कानपुर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद गांव में पीएसी लगा दी गई है। घटना शुक्रवार देर शाम थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव में घटी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थरियांव क्षेत्र के हंसवा गांव निवासी दिलदार कुरैशी ने आज देर शाम गांव के बाहर अपनी बहन के प्रेमी फैजान को गांव के बाहर प्रकार चाकू से गोद डाला जिसे उसकी मौके पर मौत हो गई उसकी हत्या करने के बाद वह रक्त से सना चाकू लेकर घर पहुंचा और अपनी बहन शबनम (काल्पनिक नाम) पर चाकू से वार करने लगा। उसे बचाने उसकी भाभी जिकरा परवीन आई तो उसे पर भी उसने चाकू से कई बार कर दिए।
शोर गुल सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो वह वही दोनों को छोड़कर फरार हो गया गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जिकरा हसन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और बहन शबनम की हालत गंभीर देखकर कानपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरी और हत्यारा भाई थाने पहुंचा और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दूसरी ओर गांव में तनावपूर्ण शांति को देखते हुए पीएसी और स्थानीय पुलिस बल लगा दिया गया है मौके पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे हैं और हत्यारोपी से पूछताछ की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित