फतेहपुर , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीती रात सिग्मा फैक्ट्री में कार्य कर रहे चार श्रमिकों पर दीवार गिर गयी, जिससे एक श्रमिक की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल श्रमिकों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मालवा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिग्मा फैक्ट्री में कार्य कर रहे हैं श्रमिकों पर अचानक दीवार गिर गयी, जिससे 30 वर्षीय राजेंद्र की मृत्यु हो गयी, जबकि खीरी निवासी गोपाल, लल्लन और महमूद घायल हो गये। इन तीनों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी श्रमिक खीरी जनपद के निवासी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित