फतेहपुर , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में दोस्त की बहन की शादी से वापस लौट रहे एक ही बाइक पर सवार तीन मेडिकल छात्र ट्रांसफार्मर के चबूतरे से टकरा गए जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के जादूपुर निवासी अर्पित कुमार कानपुर स्थित एल एल आर कॉलेज में टेक्नीशियन के पद पर प्रशिक्षण ले रहा है। रविवार को उसकी बहन की शादी थी जिसमें उसके तीन दोस्त एटा के बकालपुर निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार, फतेहपुर जनपद के चांदपुर कस्बा निवासी 22 वर्षीय शिवम कनौजिया व जनपद हरदोई के थाना पिहानी के हरैया गांव निवासी 23 वर्षीय पुनीत कुमार शादी में शामिल होने आए थे। देर रात तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे कि कोतवाली बिंदकी के बकेवर मार्ग पर खजुआ कस्बे के पास ट्रांसफार्मर के चबूतरे से बाइक टकरा गई जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए।

तीनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहां अमित कुमार व शिवम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा पुनीत कुमार को अस्पताल में दाखिल कर लिया जिसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित