फतेहपुर , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सीधाव गांव के पास बिंदकी जहानाबाद रोड पर बीती रात एक ही बाइक से विद्युत संविदा कर्मी एक घर में मीटर लगाकर दिलीप (40) निवासी देवरी थाना कल्याणपुर आनंद दीक्षित (35) तथा अजय बाइक से सवार होकर जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस हादसे में दिलीप और आनंद की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल अजय को सदर अस्पताल में दाखिल कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित