फतेहपुर , अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में बुधवार भोर में कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढौरी टोल प्लाजा के पास एक सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बढौरी टोल प्लाजा के पास आज भोर में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई जिसमें सवार नौ लोगों में चार युवको की मृत्यु हो गई जबकि पांच लोगों को किसी तरह गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया और उन्हें पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया गया।

प्रयागराज जिले के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ला निवासी युवक मोती झील कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। सभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज निकले थे। भोर करीब पांच बजे बढौरी टोल प्लाजा के पास चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरा।

हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो पानी में समा गई ।आसपास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर पुलिस की सूचना दी। गोताखोरों की मदद से सभी युवकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान चार युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) के तौर पर की गयी है। सभी खुल्दाबाद प्रयागराज के निवासी हैं। घायलों में राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30) सुमित सिंह व महेश केसरवानी (32) शामिल हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित