फतेहपुर , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में रविवार शादी समारोह के लिए समान लाद कर जा रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिसके कारण चालक सहित दो की मौके पर मौत हो गयी।

घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव में पुल के नजदीक घाटी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के तकियापुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक उजैर और गांव का ही मोहम्मद इब्राहिम एक शादी समारोह के लिए ट्रैक्टर से समान लाद कर ला रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव में स्थित पुल के पास ट्रैक्टर आनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण उजैर और इब्राहिम की मौके पर मौत हो गयी । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित