फतेहपुर , अक्टूबर 31 -- पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ जी मंदिर की तर्ज पर फतेहपुर शहर में भी भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर का निर्माण होगा।

इसके लिए भूमि पूजन दो नवंबर को आयोजित किया गया है ,जिसमें प्रदेश भर के संत शामिल होंगे। जगन्नाथ मंदिर निर्माण समिति के संयोजक ने आज यहां बताया कि फतेहपुर स्थित राम मंदिर तालाब के पास भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर का निर्माण होगा इसके लिए भूमि पूजन 2 नवंबर को आयोजित किया गया है।

उनका कहना था कि मंदिर निर्माण के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा जिसमें भक्त ईट और पैसे का दान कर सकते हैं। मंदिर निर्माण के लिए 18 माह का समय रखा गया है लेकिन भगवान कृपा हुई तो इससे पहले भी मंदिर बन जाएगा और आम दर्शकों के लिए यह सहज उपलब्ध होगा जहां भगवान जी का दर्शन और और पूजन भक्तजन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित