लखनऊ/फतेहपुर, 17 अक्टूबर , (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में कथित तौर पर भीड़ के हमले के शिकार दलित युवक के परिजनों से फतेहपुर में मुलाक़ात की और उन्हे सांत्वना प्रदान की। श्री गांधी पीड़ित परिवार के साथ करीब आधा घंटा रहे।
बाद में उन्होने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में जमकर दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। दलित उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है। इससे पहले, राहुल गांधी ने भाजपा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए इस घटना को "मानवता, संविधान और न्याय की हत्या" बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि देश में हाशिए पर पड़े समुदायों को सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने लिखा, "रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या सिर्फ़ एक व्यक्ति की हत्या नहीं है। यह मानवता, संविधान और न्याय की हत्या है। आज भारत में दलितों, आदिवासियों, मुसलमानों, पिछड़े वर्गों और गरीबों हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है जिसकी आवाज़ कमज़ोर है, जिसका हिस्सा छीना जा रहा है और जिसकी जान सस्ती समझी जा रही है - को निशाना बनाया जा रहा है।"राहुल ने कहा , " देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ताधारियों का संरक्षण प्राप्त है, जहां संविधान की जगह बुलडोज़रों ने ले ली है और न्याय की जगह भय ने ले ली है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है, और यह देश संविधान से चलेगा, न कि भीड़तंत्र की सनक से।"गौरतलब है कि घटना के बाद कार्रवाई करते हुए, उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऊंचाहार थाना प्रमुख संजय कुमार को हटा दिया था और पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था । पुलिस ने इस घटना से जुड़े 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञातव्य है कि रायबरेली में चोर होने के शक में भीड़ की पिटाई में मारे गए फतेहपुर के हरिओम वाल्मीकि के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान योगी ने पीड़ित परिवार से कहा था कि उनके आंसू की हर बूंद का हिसाब लिया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि प्रदेश सरकार न्यायालय में पैरवी करके आपोरियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकार आवास में हुई इस मुलाकात के बाद पीड़ित की पत्नी ने अपने बयान में कहा था कि बाबा सिर्फ आप ही दलितों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो सरकार की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं और न्याय मिलने का विश्वास है। मृतक की पत्नी संगीता बाल्मिकी अपने पिता छोटे लाल और बेटी अन्यना के साथ योगी से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचीं थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित