फतेहपुर , नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के राधा नगर क्षेत्र में रविवार सुबह अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवा निवासी अजय सिंह अपनी 30 वर्षीय पत्नी शिखा के साथ रहा करता है। बताया जाता है कि काफी दिनों से अजय को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अनैतिक संबंध है, इसके चलते अक्सर घर में कलाह हुआ करती थी। आज सुबह अजय ने तैश में आकर अपनी पत्नी शिखा को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित