फतेहपुर , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पटाखा बम फटने की अलग अलग चार घटनाओं में छह से अधिक लोग गंभीर रुप से झुलस गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना धाता थाना, दूसरी घटना हुसैनगंज, तीसरी घटना कल्याणपुर और चौथी घटना बिंदकी थाना क्षेत्र में हुई है। दीपावली की रात पटाखा जलाने के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बिदकीं थाना क्षेत्र के दरबेसाबाद निवासी अनिल की पत्नी आसमा (19) और विजय का पुत्र अंकित (9) पटाका जलाते समय झुलस गए। इसी तरह खुरमा बाद गांव निवासी गौरी कुमारी (19) और कुंदनपुर गांव में अनुज कुमार (18) पटाखे से झुलस गए। इसी प्रकार तेंदुलकर गांव निवासी अंकित मिश्रा और दीपक भी पटाखे से झुलस गए।

घायलों में आसमा की स्थिति गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित