फतेहपुर , दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही चलते दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के करीब 24 घंटे पहले करंट की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हुई थी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के मझटेनी गांव निवासी बृजलाल और राजू सुबह गांव के पास स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे कि तालाब के ऊपर से गुजर 11000 बोल्ट का हाई टेंशन लाइन अचानक टूट कर पानी में गिर गयी और करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बिजली विभाग ढीले और जर्जर तारों को दुरुस्त नहीं कर रहा है जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित