फतेहपुर वार्ता , नवंबर 02 -- उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जिले में रविवार को एक आवारा कुत्ते ने दो घंटे के अंदर डेढ़ दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया। इससे भरी बाजार में भगदड़ मच गई और कुत्ता लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद भाग गया । बताया जाता है कि कुत्ता पागल था।
पुलिस प्रवक्ता ने आज है बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के कोड़ा जहानाबाद कस्बे में एक पागल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया पागल कुत्ते ने शिव प्रसाद (59), प्यारी (36) ,अंजलि (18), अजय (18) ,अखिलेश यादव (26) ,मूलचंद (50) ,अनस (22), कृष्णा नाजपत (45) ,खालिद हसन ,भगत सिंह (56), रुखसाना आलम (31), मयंक (18), शहनाज आलम (31), सुनील (34) ,सत्यम (34), जानकी (16), नितिन आजाद (31), जय प्रकाश (31) ,जय प्रताप (31), अकमल (6) तथा एजाज खान (8) सहित लगभग 25 लोगों को घायल कर दिया, घायलों को जहानाबाद सीएचसी में दाखिल कराया गया है जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन डॉक्टर ने दिया है ।
लोगों का कहना था कि आवारा कुत्ते ने यहां इस कदर कहर ढाया कि लोग अपनी जानबचाकर इधर उधर भागते नजर आए।फिलहाल आवारा कुत्ते को पकड़ नहीं जा सका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित