फतेहपुर , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने इंसाफ न मिलने का आरोप लगा कर खुद को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उसे अस्पताल में दाखिल कराया है। युवक ने पुलिस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने कहा कि मरना आसान है लेकिन न्याय पाना मुश्किल है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के बारैची निवासी दीपक यादव का आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है और इंसाफ के लिए वह तहसील प्रशासन और पुलिस का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।
इस बीच दबंगों ने उसकी पत्नी को भी अगवा कर लिया था। न्याय के लिए भटक रहे दीपक ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आग से जलते देखा उसे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बचाया और अस्पताल में दाखिल कराया जहां वह मौत और जिंदगी से संघर्ष कर रहा है।
इस मामले में जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित