मुंबई , नवंबर 05 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से व्यवस्थागत सुधारों का आश्वासन मिलने के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रदेशव्यापी हड़ताल बुधवार को समाप्त कर दी।

गौरतलब है कि फलटण में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के विरोध में सोमवार को शुरू हुई हड़ताल से सरकारी और नगर निगम के अस्पतालों में नियमित चिकित्सा सेवाएँ बाधित हुईं और केवल आपातकालीन देखभाल सेवा ही उपलब्ध हो सकी।प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने फलटण आत्महत्या मामले में न्याय और कार्यस्थल पर रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए मज़बूत सुरक्षा तथा जवाबदेही तंत्र की मांग की है।

श्री फडणवीस की ओर से इस मामले में त्वरित कार्रवाई और व्यवस्थागत सुधारों का वादा करने के बाद सेंट्रल महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (सेंट्रल एमएआरडी) ने राज्यव्यापी हड़ताल को आज समाप्त करने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित