कोल्हापुर , दिसंबर 15 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज दोनों का जीवन लोगों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज की सेना को पकड़ने की हिम्मत किसी ने नहीं की होगी।

श्री फडणवीस ने सोमवार को कोल्हापुर के इचलकरंजी शहर में संभाजी महाराज की प्रतिमा का उद्घाटन करते हुए कहा कि अगर विश्वासघात न हुआ होता तो देश का इतिहास कुछ और होता।

उन्होंने कहा, "औरंगजेब ने सोचा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के न होने से वह पूरे महाराष्ट्र पर कब्जा कर लेगा। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इस स्थान पर सेना तैनात है। संभाजी महाराज ने एक भी युद्ध नहीं हारा।" उन्होंने आगे कहा कि अगर संभाजी महाराज के साथ विश्वासघात न हुआ होता तो इस देश का इतिहास कुछ और होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित