मुंबई , जनवरी 08 -- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हाजी अरफात शेख ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को "विकास-पुरुष" बताते हुए कहा कि श्री फडणवीस ने मुंबई के विकास को उस समय गति दी है जब उद्धव ठाकरे के शासन की गड़बड़ी के कारण देश की वित्तीय राजधानी में व्यवस्था चरमरा रही थी।
महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री शेख ने बीएमसी में ठाकरे के शासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "ठाकरे ने पिछले 25 वर्षों तक बीएमसी पर शासन किया, लेकिन शहर को क्या लाभ हुआ? न कोई नया अस्पताल, न कोई नया कॉलेज, न कोई नया उद्यान। नगर निगम के उर्दू स्कूल बंद हो गए, उर्दू शिक्षकों के पद समाप्त कर दिए गए और बुनियादी ढांचा चरमरा गया।" उन्होंने जोर दिया कि श्री फडणवीस के प्रभावी नेतृत्व में मुंबई के विकास ने एक नयी दिशा पकड़ी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित