मुंबई , अक्टूबर 23 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मतदाता सूचियों में विसंगतियों के आरोपों को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल हार के डर से चुनाव टालना चाहते हैं।

श्री फडणवीस ने पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वह मतदाता सूचियों में सुधार के पक्षधर हैं और इस संबंध में चुनाव आयोग से संपर्क कर चुके हैं। लेकिन विपक्ष द्वारा किए जा रहे शोर-शराबे को उन्होंने बेमानी कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित