मुंबई , अक्टूबर 25 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को पुलिस को पहचान में आए बंगलादेशी घुसपैठियों की 'काली सूची' तैयार करने तथा इससूची को नये पाये गये घुसपैठियों के नामों के साथ नियमित रूप से अपडेट किये जाने के निर्देश दिए।

श्री फडणवीस ने अधिकारियों को राशन कार्ड प्राप्त करने के लिये 'काली सूची' में शामिल लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी दस्तावेजों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि घुसपैठिये राशन कार्ड या अन्य माध्यमों से जन कल्याणकारी लाभों तक पहुंच न पायें, नये पहचाने गये लोगों को तुरंत काली सूची में जोड़ा जाना चाहिये और संभागीय तथा जिला कलेक्टर कार्यालयों को सूचित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नये राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया अब और सख्त की जाएगी। केवल जनप्रतिनिधियों या राजनीतिक नेताओं की सिफारिश पर कार्ड जारी नहीं किये जाने चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाने चाहिए और अनुमोदन से पहले उनकी प्रामाणिकता की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।

अधिकारियों का मानना है कि इन उपायों से सार्वजनिक सुविधाओं तक अवैध पहुंच प्रभावी रूप से बंद हो जाएगी और जाली पहचान के साथ काम करने वाले विदेशी घुसपैठियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित