मुंबई , नवंबर 15 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर शरद पवार के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा कि जब तक विपक्ष आत्ममंथन नहीं करेगा और अपनी गलतियों को सुधारेगा, तब तक उसे हार का सामना करना पड़ेगा।
श्री फडणवीस ने कहा कि हर सत्तारूढ़ दल को जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की पूरी आज़ादी है। आज जो लोग विपक्ष में हैं, उनके पास पहले भी यही अवसर था। उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, "हमने जन कल्याण के लिए कई योजनाएँ लागू कीं और मतदाताओं ने उनकी सराहना की। इसलिए उन्होंने हमें वोट दिया।"उपमुख्यमंत्री अजित पवार की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए श्री फडणवीस ने कहा कि पवार ने उनके साथ राज्य से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा की होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित