फगवाड़ा , दिसंबर 02 -- पंजाब में फगवाड़ा के निकट मंगलवार की शाम को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुकेरियां जा रही एक तेज रफ्तार कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी ने बेकाबू होकर खड़े ट्रक से ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सभी चार घायलों को उपचार के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित