फगवाड़ा , नवंबर 22 -- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन शनिवार को जालंधर से होते हुए फगवाड़ा पहुंचा, जहां हजारों की संख्या में मौजूद संगत ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की।

जालंधर-कपूरथला जिले की सीमा पर सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल, हल्का इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान, कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा तथा आस-पास के गांवों की बड़ी संख्या में संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद डा. चब्बेवाल ने कहा कि "नौवें पातशाह गुरु तेग बहादुर जी द्वारा मानव अधिकारों की रक्षा हेतु दिया गया बलिदान दुनिया रहने तक संगत को हक और सच के लिए लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा।" उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार शहीदी शताब्दी को बड़े स्तर पर मना रही है, जिसके तहत पंजाब विधानसभा का विशेष सेशन भी श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जा रहा है, जहां गुरु साहिब की शहादत को नमन किया जाएगा।

उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने बताया कि नगर कीर्तन फगवाड़ा से होते हुए नवांशहर और फिर श्री अनंदपुर साहिब में समाप्त होगा। फगवाड़ा शहर में बंगा रोड से गुजरते समय संगत ने नगर कीर्तन पर फूलों की वर्षा की। हजारों की संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका। विभिन्न स्थानों पर संगत द्वारा लंगर के प्रबंध किए गए थे।

स्थानीय सिटी थाने के पास पी.ए.पी. की टुकड़ी ने नगर कीर्तन को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। फगवाड़ा शहर में मेयर रामपाल उप्पल, नगर निगम आयुक्त डा. अक्षिता गुप्ता, एसडीएम जशनजीत सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के अघ्यक्ष जरनैल नंगल तथा अन्य संगतों ने भी नगर कीर्तन का स्वागत किया।

इस मौके पर एसपी प्रभजोत सिंह विरक, एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित