फगवाड़ा , दिसंबर 13 -- पंजाब में फगवाड़ा पुलिस ने दरवेश गांव में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दलजीत राजू के आवासीय घर पर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) माधवी शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान लुधियाना जिले की समराला तहसील के हेफॉन गांव के निवासी गुरदीप सिंह उर्फ सोनी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि कई पुलिस टीमों द्वारा लगातार छापेमारी और जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि गुरदीप सिंह इस मामले में आरोपी व्यक्तियों में से एक है, जबकि बाकी संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित