सरगुजा , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकपुर शहर में स्कूली बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक बड़ी और प्रेरणादायक जंग छेड़ दी है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर होलीक्रास स्कूल, अंबिकापुर के छात्र-छात्राएं बीते कई वर्षों से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत बच्चे सालभर अपने स्कूल और शहर से प्लास्टिक रैपर एकत्र करते हैं और वर्ष के अंत में उसी कंपनी को गिफ्ट पैक के रूप में भेजते हैं, जिनका वह रैपर होता है, ताकि कंपनियों को प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता का अहसास कराया जा सके।

इस वर्ष बच्चों ने एक नया नवाचार करते हुए शहरभर से 75 हजार लोगों के हस्ताक्षर एकत्र किए हैं और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निवेदन किया है। बच्चों का मानना है कि प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों को गंभीर खतरा है।

शहर में सोमवार को अंबिकापुर में स्कूल के बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, झांकी और जागरूकता पोस्टरों के जरिए आम नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने तीन दिसंबर को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किया है, जिसमें प्लास्टिक कैरी बैग, थर्मोकोल, पान मसाला रैपर, बैनर-होर्डिंग सहित कई वस्तुओं पर रोक लगाई गई है।

होलीक्रास स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जेस्सी ने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन से बच्चों ने छुट्टियों के समय का उपयोग इस अभियान में किया। वहीं महापौर मंजूषा भगत ने बच्चों के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित