कानपुर , अक्टूबर 27 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर अमित कुमार अग्रवाल को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 के अंतर्गत विज्ञान युवा - शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रो. अग्रवाल के सैद्धांतिक संघनित पदार्थ भौतिकी में किए गए नवोन्मेषी शोध के लिये है जिसमें विशेष रूप से क्वांटम ट्रांसपोर्ट, टोपोलॉजिकल मटेरियल, और लो डायमेंशनल सिस्टम के क्षेत्रों में उनका योगदान शामिल है। प्रो अग्रवाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के सेंटर फॉर हाई एनर्जी फिजिक्स के पहले पूर्व छात्र हैं जिन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है।
प्रो. अग्रवाल ने अपनी पीएचडी (2005-2009) आईआईएससी, बेंगलुरु से प्रो. दिप्तिमन सेन के मार्गदर्शन में पूरी की। उनके शोध प्रबंध को 2009-2011 के दौरान सैद्धांतिक भौतिकी में सर्वश्रेष्ठ पीएचडी थीसिस के लिए कुमारी एल. ए. मीरा मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित