नयी दिल्ली , दिसंबर 14 -- वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशरोटी प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया (पीसीआई) के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्लब की पहली महिला अध्यक्ष बन गयीं।

श्रीमती पिशरोटी की टीम के सभी उम्मीदवारों ने पदाधिकारी और प्रबंध समिति के पदों पर जीत हासिल की। उनकी टीम ने 13 दिसंबर को हुए चुनावों के एक दिन बाद हुई मतगणना में 21-0 से चुनाव अपने नाम किया। श्रीमती पिशरोटी को जहां 1,019 वोट मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी अतुल मिश्रा और अरुण शर्मा को क्रमशः 129 और 89 वोट मिले।

महासचिव पद पर उतरे अफ़ज़ल इमाम ने 948 वोट हासिल करके आराम से जीत हासिल की, जबकि उनके खिलाफ खड़े ज्ञान प्रकाश को 290 वोट मिले। जतिन गांधी उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में 1,029 वोटों के साथ विजयी हुए। उन्होंने अपने अगले प्रतिद्वंद्वी प्रह्लाद सिंह राजपूत को 900 से ज़्यादा वोटों के अंतर से मात दी।

अदिति राजपूत (कोषाध्यक्ष) और पीआर सुनील (संयुक्त सचिव) निर्विरोध चुने गए। क्लब के मुख्य चुनाव आयुक्त एमएमसी शर्मा और उनकी टीम ने शाम को यहां क्लब के लॉन में पत्रकारों की भरी सभा में परिणाम घोषित किया।

कुल 16 सदस्यों की प्रबंध समिति के चुनावों में नीरज कुमार 932 वोटों के साथ सूची में सबसे ऊपर रहे। इसके अलावा अभिषेक कुमार सिंह (911), जाह्नवी सेन (903), अशोक कौशिक (892), कल्लोल भट्टाचार्जी (882), प्रवीण जैन (878), अग्रज प्रताप सिंह (865), मनोज शर्मा (861), नयनिमा बसु (851), पीबी सुरेश (838), वीपी पांडे (833), प्रेम बहुखंडी (831), स्नेहा भूरा (829), जावेद अख्तर (823), रेजाउल हसन लश्कर (781) और सुनील कुमार (780) ने भी जीत हासिल की।

श्रीमती पिशरोटी ने परिणाम घोषित होने के बाद कहा, "यह चुनाव हमारे पैनल के नज़रिये और आज़ाद, निष्पक्ष एवं ज़िम्मेदार पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने की हमारी लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता में प्रेस क्लब के सदस्यों के सामूहिक विश्वास को दर्शाता है।"निवर्तमान अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्यों का उनके भरोसे और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नयी टीम क्लब को और ज़्यादा समावेशी एवं जवाबदेह बनाने का काम जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित