भोपाल , नवंबर 28 -- उत्तराखंड में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित प्रेसिडेंट कप ओपन इंटरनेशनल कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश अकादमी के खिलाड़ियों ने 1000 मीटर इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
मध्यप्रदेश के प्रनीत मीणा और नितेश ने सी-2 पुरुष वर्ग में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी वर्ग की महिला प्रतियोगिता में दीपिका दिमार ने दमदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
वही के-4 पुरुष वर्ग के 1000 मीटर इवेंट में मयंक शर्मा, योगेश सिंह, वंश शर्मा और सचिन की टीम ने उत्कृष्ट समन्वय के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। तो के-2 महिला वर्ग में चंद्रकला कुशवाहा और मन्वी जाट ने बढ़िया रफ्तार दिखाते हुए सिल्वर जीता। जबकि के-2 पुरुष वर्ग में आदित्य सिंह और संतोष सिंह की जोड़ी ने मजबूत तालमेल के दम पर ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन राज्य की प्रशिक्षण व्यवस्था और प्रतिभा का प्रमाण है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिली सफलता ने कैनो स्प्रिंट खेल में मध्यप्रदेश की बढ़ती पहचान को और मजबूती दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित