बाराबंकी , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज एक दंपति ने अपनी बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीरगांव निवासी पूजा ने वर्ष 2022 में अजय कुमार से प्रेम विवाह किया था। दोनों की दो बेटियां है। बताया जा रहा कि पूजा के पिता रामबाबू और मां अंजू देवी इस विवाह से नाराज़ चल रहे थे। सोमवार को दोनों अचानक बेटी के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। गुस्से में आकर उन्होंने पूजा पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में पूजा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर अजय और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे हमलावरों से बचाया।
घायल अवस्था में उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही। पीड़िता के पति अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित