झुंझुनू , जनवरी 21 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के डूंडलोद कस्बे में बुधवार को प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना धोबियों की ढाणी के पास हुई। मृतक की पहचान विजय मिश्रा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा पोस्ट की थी। पुलिस ने बताया कि युवक मंगलवार रात करीब 11 बजे घर से निकला था।

पुलिस को युवक के पास से दो पृष्ठ का मृत्यु पूर्व लिखा पत्र मिला है। इसके अनुसार विजय मिश्रा पिछले नौ वर्ष से एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था। उसने लिखा कि प्रेमिका के किसी अन्य लड़के से बात करने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित