पटना, दिसंबर 04 -- बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने गुरुवार को विधान सभा के तीनों भवनों एवं परिसर में भवन निर्माण विभाग के कार्यों तथा रख-रखाव की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को इस सही ढंग से निर्माण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए ।
डॉ.कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के दौरान 'माईक एवं साउंड' में उत्पन्न व्यवधान सहित बिहार विधान सभा भवन के रख-रखाव एवं भवन निर्माण विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. कुमार को आश्वस्त किया कि 'माईक एवं साउंड' में उत्पन्न व्यवधान मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
इस बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि एवं डॉ. ख्याति सिंह , प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा सहित विभाग एवं सभा सचिवालय के संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित