नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दक्षिणी जिला पुलिस ने एक युवती की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसे तकनीकी, साइबर और मानवीय सूचना तंत्रों के समन्वय से सुलझाया गया है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी हिमांशु (25) के रूप में की है, जो हरियाणा के सक्रिय गिरोहों की जीवनशैली से प्रभावित था।

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सात अक्टूबर की शाम को कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक घर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे देखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम तल का दरवाजा बाहर से बंद पाया। दरवाजा खोलने पर अंदर 25 वर्षीय युवती साक्षी गुरूंग खून से लथपथ हालत में मृत पाई गई। उसके चेहरे और गर्दन पर गहरे घाव थे और कमरे में संघर्ष के संकेत मिले। मौके से बीयर की बोतलें, खून से सने कपड़े और चाकू का हैंडल बरामद हुआ। शव को एम्स अस्पताल भेजा गया।

साक्षी उत्तराखंड की मूल निवासी थी और कुछ वर्ष पूर्व कोविड महामारी के दौरान उसने अपने माता-पिता को खो दिया था। वह दिल्ली में किराये के मकान में अकेली रह रही थी। जांच के दौरान कोई प्रत्यक्षदर्शी न मिलने पर पुलिस ने आसपास के 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में एक युवक को मृतका के घर से भागते देखा गया। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हिमांशु के रूप में हुई, जो घटना के बाद कई रास्तों से भागकर हांसी (हरियाणा) में छिप गया था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल फोन भी फेंक दिया था।

पुलिस की विशेष स्टाफ, एएटीएस और कोटला मुबारकपुर थाना टीमों ने तकनीकी निगरानी, आईपीडीआर डाटा और स्थानीय खुफिया सूत्रों की मदद से आरोपी को हांसी के एक सुदूर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में हिमांशु ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि कुछ महीने पहले जोधपुर में साक्षी से उसकी मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध बन गए थे। घटना से पहले वह तीन दिनों से साक्षी के साथ रह रहा था। वारदात वाले दिन उसके हाथ साक्षी के मोबाइल में उसके पूर्व संबंधों की तस्वीरें लगीं, जिस पर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से और ईर्ष्या में हिमांशु ने धारदार वस्तु से साक्षी पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने कमरे में लूटपाट का माहौल बनाने के लिए सामान बिखेरा और मोबाइल लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित