बैतूल , अक्टूबर 23 -- प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए गुरुवार को बैतूल के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत पहलवान शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर मुस्लिम समाजजनों ने चादर चढ़ाई और विशेष दुआ की।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सारिक खान, जौहर पटेल, असलम काजी, नूर पाशा खान सहित कई अन्य मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दरगाह पर चादर पेश की और प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज एक प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु हैं, जिन्होंने मात्र 13 वर्ष की आयु में संन्यास ग्रहण किया। वृंदावन में रहकर वे राधा नामक भजन करते हैं और अपने सरल जीवन, भक्तिपूर्ण सत्संग तथा आध्यात्मिक संदेशों के लिए प्रसिद्ध हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित