प्रयागराज , अक्टूबर 14 -- कथावाचक और प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ को लेकर पूरे देश में प्रार्थना और पूजा का दौर लगातार चल रहा है लेकिन उनके लिए दुआ मांगने वालों में मुस्लिम समुदाय के भी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

उनके स्वास्थ्य को जल्द से जल्द लाभ मिले, इसके लिए प्रयागराज के युवक ने सऊदी अरब के मक्का शरीफ में दुआ करते हुए वीडियो वायरल किया है। इस विषय में आज उनके परिवार वालों ने कहा है कि वह खुद प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन यूट्यूब के माध्यम से सुनते आ रहे हैं। उनके बेटे सुफियान ने मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र जगह मक्का शरीफ में प्रेमानंद जी महाराज के लिए दुआ मांगी है और हमारे दिल की तमन्ना है कि प्रेमानंद जी महाराज का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक हो और अल्लाह ताला हमारी दुआ कबूल करें।

सुफियान के पिता हाजी फिरोज का कहना है कि काबा शरीफ जैसी पाक जमीन पर उनके बेटे द्वारा की गई थी दुआ अल्लाह ताला जरूर कबूल करेगा क्योंकि प्रेमानंद जी महाराज किसी एक धर्म जाती समुदाय के न होकर उन्होंने हमेशा मानव मात्र के लिए ही प्रार्थना और दुआ की है। उनके प्रवचन में किसी जाति विशेष की जगह सभी धर्म के लिए समान प्रेम और भावना देखने को मिलता है जिसके कारण मुझे उनसे काफी प्रेरणा भी मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित